टी-20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को मिला बढ़िया मैच विनर - सूर्यकुमार यादव

 

भारतीय गेंदबाजों पर हावी हुए हांगकांग के बल्लेबाज


जिस तरह पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) की गेंदबाजी नजर आई थी, हांगकांग के खिलाफ इसके बिल्कुल विपरीत गेंदबाजी रही। यही वजह थी कि जहां मैच से पहले हांगकांग की टीम को हल्का आंका जा रहा था लेकिन मैच में एक समय उसके बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों पर हावी पड़ते नजर आए।




ऐसे में टीम के खिलाड़ियों को इस पर ध्यान देना होगा क्योंकि इस टूर्नामेंट में भारत के पास तेज गेंदबाजी के ज्यादा विकल्प नहीं हैं। ऐसे में हर मैच टीम के लिए अहम है तो इन गेंदबाजों को हर मुकाबले में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।


इनमें खासकर अर्शदीप सिंह और आवेश खान से काफी निराश करने वाली गेंदबाजी देखने को मिली जिस तरह बार-बार ये दोनों गेंदबाज अपनी लाइन लेंथ भटकते हुए एक ही गलती दोहरा रहे थे, इसी का नतीजा था कि हांगकांग के बल्लेबाज भारतीय टीम पर हावी पड़ते नजर आए।

लेकिन जिस तरह पारी के अंतिम ओवरों में विराट और सूर्यकुमार यादव ने साझेदारी करते हुए अटैकिंग बल्लेबाजी की उससे साबित होता है कि भारतीय बल्लेबाज इस टूर्नामेंट में आत्मविश्वास से भरे हुए हैं और हमें उम्मीद है कि इस टूर्नामेंट के बाकी मैचों में भी सूर्य और विराट भारतीय टीम के लिए इसी तरह का प्रदर्शन करेंगे और बड़ी पारियां खेलेंगे।

वहां भी विराट चाहेंगे कि इससे और बेहतर प्रदर्शन करके खुद में आत्मविश्वास बढ़ाएं क्योंकि यह न केवल विराट को बल्कि आने वाले टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम को भी काफी मजबूती देगा। हांगकांग के खिलाफ भारतीय टीम ने बेशक 15 से 20 रन कम बनाए।

वहीं दूसरी ओर इस एशिया कप में भारतीय टीम के लिए सबसे मजबूत पक्ष विराट कोहली का रन बनाना रहा है। जिस तरह कोहली ने दोनों मैचों में भारत को मुसीबत से बाहर निकाल कर पारी को आगे बढ़ाया है, उससे निश्चित तौर पर उनका आत्मविश्वास लौटेगा और अभी एशिया कप में और भी कई मुकाबले होने हैं।




एशिया कप में टीम इंडिया (Team India) से जिस प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही थी, वैसा प्रदर्शन भारतीय खिलाड़ी शुरूआती दोनों मुकाबलों में करने में सफल रहे हैं। इसमें खासतौर पर दूसरे मैच में सूर्यकुमार यादव ने जिस तरह बल्लेबाजी की,

उससे यह तय है कि ये बल्लेबाज आने वाले समय में भारतीय मिडिल ऑर्डर की बड़ी ताकत बनेगा और सूर्यकुमार मौजूदा समय में जिस फॉर्म में हैं, उससे भारत को एशिया कप के साथ आने वाले टी-20 विश्व कप में भी काफी मदद मिलने वाली है।

Comments

Popular posts from this blog

Taylor Swift Show ‘All Too Well’ Short Film on 35mm for First Time - Screening at TIFF 2022

India vs Pakistan, Asia Cup 2022 - PAK beat IND by 5 wickets in thriller for the ages

China shuts world's largest electronics market imposes more lockdowns