iPhone 14 और Airpods Pro 2 की ये सच्चाई जानकर आज ही खरीद लेंगे iPhone 13

Apple iPhone 14 Launch को लेकर लंबे समय से चर्चा हो रही है। साथ ही iPhone 14 की स्पेसिफिकेशन को लेकर भी लगातार लीक्स सामने आ रहे हैं। अब नई रिपोर्ट में दावा किया गया है कि iPhone 14 और Airpods Pro में Bluetooth 5.2 मिलेगा। iPhone 14 की लॉन्चिंग 7 सितंबर को होगी। जानकारी के मुताबिक, Apple ने इसके लिए एप्लीकेशन भी फाइल कर दी है। यानी अब Apple के आने वाले डिवाइस में नई Bluetooth Technology का इस्तेमाल किया जाएगा। नई रिपोर्ट की मानें तो Apple के नए डिवाइस में मौजूदा Bluetooth Version से एक कदम ऊपर होगा। लीक्स के बाद ये तो साफ हो गया है कि Apple अब नए ब्लूटूश वर्जन पर भी काफी काम कर रहा है। iPhone 14 और Airpods Pro में ऑडियो अपग्रेड का ऑप्शन भी दिया जाएगा। Bluetooth 5.2 नए वर्जन Airpods के लिए एक बेहतर ऑप्शन साबित होने वाला है। साथ ही Apple Airpods Pro 2 की ज्यादा बैटरी लाइफ होने वाली है। एक iPhone से आप आसानी से 2 डिवाइस कनेक्ट कर सकते हैं। लीक्स की मानें तो इसके बाद आप आसानी से 1 ही साउंड या वीडियो को दो अलग Airpods पर एन्जॉय कर सकते हैं। हालांकि इससे पहले कई रिपोर...