Posts

Showing posts with the label टीम इंडिया

टी-20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को मिला बढ़िया मैच विनर - सूर्यकुमार यादव

Image
  भारतीय गेंदबाजों पर हावी हुए हांगकांग के बल्लेबाज जिस तरह पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) की गेंदबाजी नजर आई थी, हांगकांग के खिलाफ इसके बिल्कुल विपरीत गेंदबाजी रही। यही वजह थी कि जहां मैच से पहले हांगकांग की टीम को हल्का आंका जा रहा था लेकिन मैच में एक समय उसके बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों पर हावी पड़ते नजर आए। ऐसे में टीम के खिलाड़ियों को इस पर ध्यान देना होगा क्योंकि इस टूर्नामेंट में भारत के पास तेज गेंदबाजी के ज्यादा विकल्प नहीं हैं। ऐसे में हर मैच टीम के लिए अहम है तो इन गेंदबाजों को हर मुकाबले में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। इनमें खासकर अर्शदीप सिंह और आवेश खान से काफी निराश करने वाली गेंदबाजी देखने को मिली जिस तरह बार-बार ये दोनों गेंदबाज अपनी लाइन लेंथ भटकते हुए एक ही गलती दोहरा रहे थे, इसी का नतीजा था कि हांगकांग के बल्लेबाज भारतीय टीम पर हावी पड़ते नजर आए। लेकिन जिस तरह पारी के अंतिम ओवरों में विराट और सूर्यकुमार यादव ने साझेदारी करते हुए अटैकिंग बल्लेबाजी की उससे साबित होता है कि भारतीय बल्लेबाज इस टूर्नामेंट में आत्मविश्वास से भरे हुए हैं और हमें उम्मीद ...