कबाड़ से Iron Man सूट बनाने वाले लड़के को आनंद महिंद्रा ने दी इंटर्नशिप


आनंद्र महिंद्रा ने प्रेम की पुरानी स्‍टोरी शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, "वह अब एक इंजीनियरिंग छात्र हैं. उन्‍होंने हाल ही में महिंद्रा के ऑटो डिजाइन स्टूडियो में इंटर्नशिप की है.'' उन्होंने कहा कि प्रेम ने हैदराबाद में महिंद्रा यूनिवर्सिटी में शामिल होने के उनके प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया था.

मणिपुर के हीरोक जिले के 22 वर्षीय प्रेम निंगोमबम ने केवल स्क्रैप सामग्री से 'आयरन मैन' सूट बनाने के बाद सुर्खियां बटोरीं थीं. अब आनंद महिंद्रा ने टि्वटर के माध्‍यम से इनोवेटिव यंगस्‍टर के बारे में अपडेट जानकारी दी है. उन्‍होंने अपने ट्वीट में बताया अब प्रेम अब एक इंजीनियरिंग स्‍टूडेंट हैं और उन्‍होंने महिंद्रा के ऑटो डिजाइन स्‍टूडियो में इंटर्नशिप शुरू कर दी है. 

आनंद्र महिंद्रा ने स्‍टूडेंट की पुरानी स्‍टोरी शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, "वह अब एक इंजीनियरिंग छात्र हैं. उन्‍होंने हाल ही में महिंद्रा के ऑटो डिजाइन स्टूडियो में इंटर्नशिप की है.'' उन्होंने कहा कि प्रेम ने हैदराबाद में महिंद्रा यूनिवर्सिटी में शामिल होने के उनके प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया था.

महिंद्रा समूह के अध्यक्ष ने प्रेम के हैंड्स ऑन लर्निंग के प्रति झुकाव की प्रशंसा की है. आनंद महिंद्रा ने लिखा, "हमें शिक्षा के उसी मोड की और जरूरत है.
प्रेम से कैसे प्रभावित हुए आनंद महिंद्रा?
पिछले साल सितंबर में, महिंद्रा ने स्क्रैप से 'आयरन मैन' सूट बनाने के एक वीडियो देखने के बाद प्रेम से संपर्क करने का अनुरोध किया था. बाद में, उनके ऑटो क्षेत्र के पार्टनर, शिवज़ ऑटोटेक ने इम्‍फाल में प्रेम और उसके परिवार से मुलाकात की. इनोवेटिव लड़के के बारे में अधिक जानने पर, आनंद महिंद्रा ने लिखा था, "मैं प्रेम की महत्वाकांक्षा और कौशल से हैरान और प्रेरित हूं."

उन्होंने तब वादा किया था कि महिंद्रा फाउंडेशन युवक और उसके भाई-बहनों को पढ़ाई मुहैया कराएगा. अब, प्रेम इंजीनियरिंग का छात्र बन गया है और उसके पास महिंद्रा आटो डिजाइन स्‍टूडियो में एक समर इंटर्नशिप है.

Comments

Popular posts from this blog

Taylor Swift Show ‘All Too Well’ Short Film on 35mm for First Time - Screening at TIFF 2022

iPhone 14 और Airpods Pro 2 की ये सच्चाई जानकर आज ही खरीद लेंगे iPhone 13

India vs Pakistan, Asia Cup 2022 - PAK beat IND by 5 wickets in thriller for the ages